उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर - यहां छत गिरने से पति-पत्नी की मौत
उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक भारी बारिश का दौर जारी है। लगातार हो रही बारिश से प्रदेश के नदी नाले उफान पर हैं। बारिश ने लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है
काशीपुर (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक भारी बारिश का दौर जारी है। लगातार हो रही बारिश से प्रदेश के नदी नाले उफान पर हैं। बारिश ने लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है
इसी बीच काशीपुर से बड़े हादसे की खबर मिली है। काशीपुर के कुंडा थाना के गांव मिस्सरवाला में एक मकान की छत गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। जबकि 18 साल की नातिन मंतशा गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात पूरा परिवार घर में सोया हुआ । इसी बीच झमाझम बारिश हो रही थी। तभी अचानक पहले मकान की दीवार गिरी और उसके साथ ही छत गिर गई। हादसे में छत के मलबे के नीचे दबे रहने की वजह से मोहम्मद नासिर उम्र 65 और उनकी पत्नी मोहमद्दी उम्र 60 की मौत हो गई
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया। इसके बाद दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गंभीर रूप से घायल युवती को रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे