उत्तराखंड में भारी से भारी बारिश की चेतावनी, इन तीन जिलों के लिए रेड अलर्ट
उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है। लगातार हो रही बारिश से पहाड़ और मैदानी इलाकों में जन-जीवन अस्त-व्यस्त है। इस बीच मौसम ने रविवार के लिए भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी कर दिया है। खासकर तीनों जिलों के लिए तो मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। ऐसे में लोगों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है।
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है। लगातार हो रही बारिश से पहाड़ और मैदानी इलाकों में जन-जीवन अस्त-व्यस्त है। इस बीच मौसम ने रविवार के लिए भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी कर दिया है। खासकर तीनों जिलों के लिए तो मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। ऐसे में लोगों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है।
मौसम विभाग के मुताबिक देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल और उधमसिंह नगर जिलों के ज्यादातर स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। जबकि, उत्तरकाशी, चमोली और टिहरी जिले के अनेक स्थानों में भी कमोबेश यही स्थिति बनी रहेगी।
मौसम विभाग के बताया है कि चंपावत, नैनीताल और उधमसिंह नगर जिले में कहीं-कहीं बहुत भारी से भारी बारिश होने की संभावना है। इलसिए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं, पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर और अल्मोड़ा जिले में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है। इसके अलावा बाकी जिलों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और बारिश के तीव्र दौर को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे