केदारनाथ धाम जा रहे हेलीकॉप्टर की बीच सड़क पर इमरजेंसी लैंडिंग

  1. Home
  2. Uttarakhand

केदारनाथ धाम जा रहे हेलीकॉप्टर की बीच सड़क पर इमरजेंसी लैंडिंग

hhhhhhhhhhhhh


रुद्रप्रयाग( उत्तराखंड पोस्ट )  उत्तराखंड में एक बड़ा हादसा टल गया। केदारनाथ धाम जा रहे हेलीकॉप्टर की शनिवार दोपहर को सड़क पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी । बताया जा रहा है हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी के चलते केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बडासू के पास बीच सड़क पर एमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी

 बताया जा रहा है हेलीकॉप्टर में पायलेट समेत 6 लोग यात्री सवार थे। हेलीकॉप्टर ने बडासू हैलीपैड से केदारनाथ धाम के लिए उड़ान भरी थी । टेकऑफ होते ही इमरजेंसी लैंडिंग सड़क पर करनी पड़ी। इस दौरान हेलीकॉप्टर का पिछला हिस्सा हाइवे पर खड़ी एक कार पर गिरा जिससे कार क्षतिग्रत हो गई।

 हालांकि राहत की बात यह रही कि किसी तरह की कोई जान माल की हानि नहीं हुई है। इस हादसे में पायलट को मामूली चोटें आईं और उसे अस्पताल में भर्ती कराया है। दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर क्रेस्टेल एविएशन प्राइवेट लिमिटेड का बताया जा रहा है.

घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन ने एक टीम मौके पर भेजी। इसके बाद टीम ने हेलीकॉप्टर को सड़क से हटवाया, जिससे यातायात सुचारू रूप से चल रहा है। अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे

News Hub