हल्द्वानी में दर्दनाक सड़क हादसा - टायर फटने के बाद पेड़ से टकराई कार, पति-पत्नी की मौत

नैनीताल ( उत्तराखंड पोस्ट) नैनीताल के कालाढूंगी में शनिवार देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। गड़प्पू के पास एक कार का अचानक टायर फट गया। जिससे कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई । हादसे में दंपती की दर्दनाक मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार मोहित पाल अपनी पत्नी प्रियंका पाल हाल निवासी नई दिल्ली के साथ अपने गांव कालाढूंगी से दिल्ली जा रहे थे। इस दौरान अचानक कार का टायर फट गया जिससे कार पेड़ से जा टकराई। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला. पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर मोर्चरी भिजवा दिया है। मृतकों के परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी है.हादसे की खबर से मृतकों में परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे