उत्तराखंड में अगर कहीं जाना हो तो कहां जाएं? PM मोदी ने दिल्ली पहुंचकर बताया

  1. Home
  2. Uttarakhand

उत्तराखंड में अगर कहीं जाना हो तो कहां जाएं? PM मोदी ने दिल्ली पहुंचकर बताया

almora


 

नई दिल्ली/ अल्मोड़ा/ पिथौरागढ़ (उत्तराखंड पोस्ट) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीते दिनों एक दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे। इस दौरान पीएम मोदी ने आदि कैलाश के दर्शन किए और पार्वती ताल में बैठकर ध्यान लगाया। इसके बाद पीएम मोदी ने जागेश्वर धाम में दर्शन किए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ज्योलिंगकोंग आने के बाद आदि कैलाश को अंतरराष्ट्रीय पर्यटन के रूप में पहचान मिली है।

अब पीएम मोदी ने लोगों से उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में स्थित इन दो स्थानों पर जाने की अपील की है। पीएम मोदी ने शनिवार सुबह ट्वीट किया- अगर कोई मुझसे पूछे कि उत्तराखंड में अगर किसी एक जगह जाना हो तो कहां जाना चाहिए, तो मेरा जवाब होगा- उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में पार्वती कुंड और जागेश्वर धाम जरुर जाएं। यहां के नैसर्गिक संदरता आपका मन मोह लेगी।

पीएम मोदी ने आगे कहा-  हालांकि, उत्तराखंड में और भी बहुत जगह हैं, जहां जाना अविस्वमरणीय है औऱ मैं भी अक्सर इन स्थानों पर जाता रहता हूं। इनमें बाबा केदार का धाम केदारनाथ मंदिर और श्री बदरीनाथ धाम शामिल हैं लेकिन हाल ही में कुमाऊं मंडल में स्थित पार्वती कुंड और जागेश्वर धाम की यात्रा खास रही।


आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 अक्टूबर 2023 को हेलीकॉप्टर से आदि कैलाश पहुंचे। प्रधानमंत्री का बेस कैंप में सेना के अधिकारियों ने स्वागत किया। बेस कैंप से प्रधानमंत्री मोदी सड़क मार्ग से पार्वती सरोवर स्थित शिव मंदिर पहुंचे। यहां पर रं समाज के लोगों ने पीएम को पारंपरिक परिधान पहनाकर स्वागत किया।


आदि कैलाश में पुजारी ने पीएम को टीका लगाया। इसके बाद पीएम ने मंदिर में शंख और डमरू बजाकर भगवान शिव की आराधना की। इसके बाद व्यू प्वाइंट से आदि कैलाश की भव्यता के दर्शन किए। उन्होंने यहां पर बनाए गए ध्यान स्थल से ध्यान भी लगाया। इसके बाद गुंजी के लिए रवाना हुए। पीएम ने गुंजी गांव पहुंकर रं समाज के लोगों से बातचीत की और स्टाल का निरीक्षण किया।  

पीएम मोदी के गुंजी पहुंचते ही वहां भारत माता की जय के नारे लगने लगे। पीएम मोदी ने हाथ जोड़कर सभी लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। इस दौरान एक महिला की गोद में बच्चा दिखाई दिया तो अपने अंदाज में पीएम मोदी ने उस बच्चे के सिर पर हाथ फेरा। इसके बाद एक बुजुर्ग महिला को पीएम मोदी ने हाथ जोड़कर नमस्कार किया। अपने स्वागत में आई उस बुजुर्ग महिला को देख पीएम मोदी भावुक हो गए और काफी देर तक बुजुर्ग महिला का हाथ पकड़े रहे। 

इसके बाद पीएम मोदी अल्मोड़ा जिले मे स्थित जागेश्वर धाम पहुंचे। जहां पीएम मोदी ने पूजा-अर्चना की। पीएम मोदी ने भगवान जागनाथ का आशीर्वाद लिया। इस दौरान मंदिर के पुजारियों ने पीएम मोदी की पूजा संपन्न कराई। यहां उन्होंने महामृत्युंजय सहित अन्य मंदिरों में विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर भगवान जागनाथ का आशीर्वाद लिया।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे