केदारनाथ धाम में 24 घंटे बंद का ऐलान, जानिए वजह

  1. Home
  2. Uttarakhand

केदारनाथ धाम में 24 घंटे बंद का ऐलान, जानिए वजह

kedar


 

रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड पोस्ट) केदारनाथ धाम की यात्रा पर जाने वाले यात्रियों के लिए जरूरी खबर है। दरअसल धाम में 24 घंटे के लिए बंद का एलान किया गया है। ऐसे में यहां पहुंचने वाले यात्रियों को असुविधाएं हो सकती हैं। ।

 

केदारनाथ धाम में व्यापार संघ का 24 घंटे बंद का ऐलान किया है।

भूमि अधिग्रहण और नोटिस को लेकर केदारनाथ धाम में इस बंद का ऐलान किया गया है। व्यापार संघ के बंद बुलाने के बाद बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ है। व्यापारियों, तीर्थपुरोहित और हक-हकूकधारियों ने यहां अपनी मांगों को लेकर सुबह केदारनाथ में जुलूस निकाला।

 

केदारनाथ में व्यापारियों और तीर्थपुरोहितों ने शासन-प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि उन्होंने पुननिर्माण में सहयोग किया। लेकिन इसके बाद भी भूमि अधिग्रहण को लेकर अब तक स्पष्ट नीति नहीं बन पाई है। सरकारी भूमि में अतिक्रमण की बात कहकर प्रशासन द्वारा नोटिस भेजे जा रहे हैं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे