उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसा - केदारनाथ जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त,यात्रियों में मची चीख-पुकार

टिहरी ( उत्तराखंड पोस्ट ) टिहरी जिले में बुधवार दोपहर को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। टिहरी-घनसाली मोटर मार्ग पर टिपरी के पास चारधाम यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। हादसे के दौरान मौके पर चीख-पुकार मच गई.
हादसा NH 707A पर टिपरी से लगभग 1.5 किलोमीटर आगे डबा खाले नामक स्थान पर हुआ जानकारी के अनुसार, बस में कुल 33 यात्री सवार थे। बस उत्तरकाशी से केदारनाथ की ओर जा रही थी इस दौरान टिपरी पर ये हादसा हो गया। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। हादसे में तीन यात्री गंभीर घायल बताए जा रहे हैं. जिसमें एक पुरुष एक महिला और बच्चा शामिल हैं ।
इसके अलावा लगभग 15 से 16 यात्री सामान्य रूप से घायल बताए जा रहे हैं। उन्हें 108 एम्बुलेंस की सहायता से प्राथमिक उपचार हेतु PHC नंदगांव भेजा गया है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे