हल्द्वानी में बड़ा हादसा- नाले में ई रिक्शा पलटने से बहे तीन युवक, एक की हुई मौत

  1. Home
  2. Uttarakhand

हल्द्वानी में बड़ा हादसा- नाले में ई रिक्शा पलटने से बहे तीन युवक, एक की हुई मौत

Dead Body


 

हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट ) उत्तराखंड के लगातार दो दिनों तक हुई भारी बारिश से नदी- नाले उफान पर आ गए हैं। इसी बीच हल्द्वानी में मंडी के पास ई रिक्शा पलटने से तीन लोग नहर में बह गए। एक युवक की मौत हो गई जबकि दो लोगों को बचा लिया गया है।

 

मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सुबह करीब 9:30 बजे रवि अपने दो साथियों प्रदीप और अभिषेक के साथ ई-रिक्शा से मंडी चौराहे से शनि बाजार की ओर जा रहा था। तभी अचानक ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया और तीनों युवक नहर में गिर गए।

 

स्थानीय दुकानदारों ने प्रदीप और अभिषेक को बचा लिया, लेकिन रवि नहर के तेज बहाव में बह गया था। घटना के संबंध में पुलिस को सूचना दी गई थी। सूचना पर चौकी मंडी की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को नाले से बाहर निकाला। मृतक की पहचान रवि आर्या (27) पुत्र ललित मोहन, निवासी हरिपुर शिवदत्त, गौरापड़ाव के रूप में हुई है।

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे