हल्द्वानी में बड़ा हादसा- दो बसों की हुई जोरदार भिड़ंत, मचा हड़कंप
हल्द्वानी ( उत्तराखंड पोस्ट) हल्द्वानी में रविवार सुबह बड़ा हादसा हुआ है। सितारगंज मार्ग पर कोहरे के चलते रोडवेज और फैक्ट्री की बस में आमने सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में सात यात्रियों के घायल होने की सूचना है।जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक हल्द्वानी- सितारगंज मार्ग पर हल्द्वानी से बनबसा जा रही रोडवेज की बस और सिडकुल की कर्मचारियों से भरी बस की दानीबांगर मोड पर आमने सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। जिससे दोनों बसों के यात्रियों में चीख पुकार मच गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को 108 सेवा से हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल को भेजा है। सभी घायलों की हालत स्थिर बनी हुई है । हादसे का कारण सुबह का कोहरा बताया जा रहा है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे