उत्तराखंड में बड़ा हादसा, अनियंत्रित होकर नदी में गिरा वाहन, पांच लोग थे सवार

श्रीनगर(उत्तराखंड पोस्ट) टिहरी गढ़वाल जिले के देवप्रयाग में शनिवार सुबह बड़ा हादसा हो गया । बगवान के पास एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा।
.सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया गया है। महिला को खाई से बाहर निकाल लिया गया है उसे प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया है अन्य चार लोगों की तलाश की जा रही है।
बताया गया है कि वाहन में एक ही परिवार के पांच लोग सवार थे। जो पौड़ी के रहने वाले थे और शादी समारोह में शामिल होने गौचर जा रहे थे।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे