केदारनाथ मार्ग पर बड़ा हादसा, पैदल मार्ग पर पहाड़ी से गिरे पत्थर, दो की मौत, तीन घायल

  1. Home
  2. Uttarakhand

केदारनाथ मार्ग पर बड़ा हादसा, पैदल मार्ग पर पहाड़ी से गिरे पत्थर, दो की मौत, तीन घायल

kedar


रूद्रप्रयाग ( उत्तराखंड पोस्ट ) उत्तराखंड में केदारनाथ यात्रा मार्ग पर बुधवार  सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां पहाड़ी से गिर रहे मलबे और पत्थर की चपेट में आकर दो लोगों की मौत हो गई,जबकि तीन लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल भेजा गया है।

 

हादसा बुधवार करीब साढ़े 11 का बताया जा रहा है। हादसा जंगल चट्टी के पास बिजली पोल नंबर 153 के समीप हुआ। जंगलचट्टी गदेरे के पास पहाड़ी से मलबा-पत्थर गिरने के कारण वहां से गुजर रहे 3-4 लोग इसकी चपेट में आ गए। मलबे और पत्थर की चपेट में आने से ये लोग गहरी खाई में गिर गए, जिसके कारण दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हैं। सूचना मिलते ही DDRF और स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया अब तक 2 शवों को बरामद कर लिया गया है, जबकि 3  घायलों का रेस्क्यू कर कंडी से गौरीकुंड पहुंचाया.

रेस्क्यू टीम के अनुसार एक और व्यक्ति के खाई में गिरने की संभावना जताई जा रही है जिसकी तलाश में अभियान जारी है। घायलों की स्थिति और मृतकों की पहचान की पुष्टि फिलहाल नहीं हो पाई है. हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन पहाड़ी मार्ग पर फिसलन और दुर्गम रास्ते को संभावित कारण माना जा रहा है। प्रशासन ने यात्रा पर आए श्रद्धालुओं से सावधानी बरतने की अपील की है.

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे