उत्तराखंड में बड़ा सड़क हादसा, ITBP जवानों से भरी बस पलटी, मची चीख-पुकार

  1. Home
  2. Uttarakhand

उत्तराखंड में बड़ा सड़क हादसा, ITBP जवानों से भरी बस पलटी, मची चीख-पुकार

accident


 

टिहरी (उत्तराखंड पोस्ट) टिहरी गढ़वाल जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है । शनिवार को ऋषिकेश-चम्बा नेशनल हाईवे पर ताछिला के पास आईटीबीपी जवानों से भरी एक अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे मौके पर चीख-पुकार मच गई।

 

मिली जानकारी के मुताबिक दुर्घटनाग्रस्त बस में सवार सभी जवान जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव ड्यूटी से वापस लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त बस में 38 जवान सवार थे। जिसमें से 24 जवान घायल हुए हैं। सात जवान गंभीर रूप से घायल हुए हैं 

 

हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीमों ने सभी घायल जवानों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है।  गंभीर रूप से घायल 7 जवानों को नरेंद्र नगर स्थित श्री देव सुमन राजकीय उप जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।  हादसे का कारण बस के ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे