बड़ा सड़क हादसा, पूर्णागिरि धाम जा रहा वाहन दुर्घटनाग्रस्त, मची चीख -पुकार
चंपावत (उत्तराखंड पोस्ट) चंपावत जिले से बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है।यहां माता पूर्णागिरि धाम के दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं की जीप सड़क पर पलट गई। हादसे में नौ लोग घायल बताये जा रहे हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को यूपी के एटा जिले के कासगंज के रहने वाले एक ही परिवार के 18 श्रद्धालु जीप में बैठकर माता पूर्णागिरि धाम के दर्शन के लिए जा रहे थे। इस दौरान ओवरटेक करने के कारण जीप बस से टकराकर सड़क में पलट गई। हादसे के वक्त जीप में करीब 18 श्रद्धालु बैठे थे, जिसमें से 9 बुरी तरह घायल हो गए सभी लोग एक ही परिवार के बताये जा रहे हैं। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे