उत्तराखंड - यहां सैलून-ब्यूटी पार्लर में पुरुष नहीं करेंगे महिलाओं की हेयर कटिंग और फेशियल

  1. Home
  2. Uttarakhand

उत्तराखंड - यहां सैलून-ब्यूटी पार्लर में पुरुष नहीं करेंगे महिलाओं की हेयर कटिंग और फेशियल

hair


 

उत्तरकाशी (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तरकाशी के पुरोला में पुलिस ने सैलून ब्यूटी पार्लर में पुरुष कर्मचारी को महिलाओं की हेयर कटिंग और फेशियल ना करने का फरमान सुनाया है।

बृहस्पतिवार को पुरोला में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए व्यापार मंडल और पुलिस के बीच आहूत बैठक में यह मुद्दा उठा। जिसके बाद पुलिस ने यह निर्णय लिया। मुस्लिम समेत सभी स्थानीय व्यापारियों ने इस पर सहमति दे दी है।

बता दें पुरोला में 26 मई को नाबालिग लड़की के अपहरण की बात सामने आने के बाद तनाव का माहौल हो गया था हालांकि पुलिस-प्रशासन की सख्ती के बाद हालात सामान्य हो गए थे। 

 

पुरोला में थानाध्यक्ष ने मुस्लिम व्यापारियों को दुकान में काम करने वालों का सत्यापन कराने के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने दुकान पर सही नाम-पता लिखा बोर्ड लगाने और रेट लिस्ट लगाने के निर्देश दिए हैं। पुलिस ने बाहरी व्यापारियों को किसी भी व्यक्ति को अपने साथ ना रखने की हिदायत भी दी है।

 

पुरोला में काफी समय तक बंद रहने के बाद 22 मुस्लिम व्यापारियों की दुकानें खुल गई हैं। इसके साथ ही विवाद शुरू होने के बाद दुकानें खाली कर पुरोला से गए व्यापारी वापस पुरोला में अपनी दुकानें खोलना चाहते हैं। जिसके लिए उन्होंने दुकानें तलाशनी शुरू कर दी हैं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे