उत्तराखंड में मौसम विभाग का अलर्ट, इन जिलों में होगी बारिश और बर्फबारी!

  1. Home
  2. Uttarakhand

उत्तराखंड में मौसम विभाग का अलर्ट, इन जिलों में होगी बारिश और बर्फबारी!

Snow

उत्तराखंड में मौसम फिर करवट बदल रहा है। पिछले कई दिनों तक उत्तराखंड में मौसम शुष्क रहा, जिसके चलते लोगों को सूखी ठंड का सामना करना पड़ रहा था। अब पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता का असर एक बार फिर दिखने लगा है।


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में मौसम फिर करवट बदल रहा है। पिछले कई दिनों तक उत्तराखंड में मौसम शुष्क रहा, जिसके चलते लोगों को सूखी ठंड का सामना करना पड़ रहा था। अब पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता का असर एक बार फिर दिखने लगा है।

मौसम विभाग ने इसे लेकर अपडेट जारी किया है। इसके अनुसार मैदानी जिलों में बारिश हो सकती है, जबकि पर्वतीय जिलों में बर्फबारी की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी होगी। ऊधमसिंहनगर और हरिद्वार को छोड़कर बाकी सभी जिलों में हल्की बारिश का पूर्वानुमान है।

मौसम विभाग के अनुसार क्रिसमस पर मौसम साफ रहेगा। आज मैदानी इलाकों में दिन के समय सामान्य तापमान में एक-दो डिग्री का इजाफा हो सकता है। जिसके चलते दिन के समय ठंड का अहसास कम होगा।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे