उत्तराखंड | मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

  1. Home
  2. Uttarakhand

उत्तराखंड | मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

rain

उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर जारी है। इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर कुमाऊं के ज्यादातर जिलों के लिए आने वाले 24 से 48 घंटे तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं गढ़वाल के अधिकतर जिलों समेत राजधानी देहरादून और मैदानी इलाकों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर जारी है। इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर कुमाऊं के ज्यादातर जिलों के लिए आने वाले 24 से 48 घंटे तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं गढ़वाल के अधिकतर जिलों समेत राजधानी देहरादून और मैदानी इलाकों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए कहा है कि 20 जुलाई को चंपावत, नैनीताल और उधम सिंह नगर के लिए ऑरेंज अलर्ट कर दिया गया है। इस दौरान कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकेगी और इन जिलों के अधिकांश इलाकों में भारी बारिश की संभावना है।

इसके अलावा प्रदेश के अधिकतर जिलों में 21 तारीख से लेकर 25 तारीख तक बारिश की एक्टिविटी बनी रहेगी। उन्होंने कहा कि मानसून में लगातार बारिश होने की वजह से पहले ही नदी-नालों का जलस्तर बढ़ा हुआ है, इसलिए आने वाले दिनों में भारी बारिश को देखते हुए नदी नालों का जलस्तर और बढ़ सकता है। मौसम विभाग ने नदी-नालों के आसपास रहने वाले लोगों को अलर्ट रहने की सलाह दी है। इसके अलावा पहाड़ो को जाने वालें लोगों को भी सावधानी बरतने को कहा है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे