हल्द्वानी से लापता युवती यहां इस हालत में मिली, प्रेमी पर आरोप

बीते दिनों हल्द्वानी से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता युवती की लाश उत्तर प्रदेश के रामपुर में मिली है। सूचना के बाद मौके पर पहंुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया था
हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) बीते दिनों हल्द्वानी से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता युवती की लाश उत्तर प्रदेश के रामपुर में मिली है। सूचना के बाद मौके पर पहंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा ।
सूचना के बाद परिजन मौके पर पहुंचे। और लाश की शिनाख्त दुर्गा कार्की उम्र 23 वर्ष निवासी कटघरिया हल्द्वानी के रूप में हुई। युवती की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने युवती के प्रेमी पर हत्या के बाद शव फेंकने का आरोप लगाया है।
जानकारी के अनुसार परिजनों ने बताया कि 18 जुलाई की सुबह दुर्गा अपने आफिस में जाने को कहकर घर से निकली थी। लेकिन जब वक शाम तक घर नहीं लौटी तो परिजनों ने मुखानी थाने में गुमशुदगी दर्ज करायी थी।
युवती के परिजनों ने रुद्रपुर आवास विकास निवासी एक युवक पर प्रेम-प्रसंग के चलते युवती की हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया है। रामपुर पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे