उत्तराखंड में भीषण हादसा- बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत ,परिजनों में कोहराम
नैनीताल (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड से बड़े हादसे की खबर मिली है। बुधवार शाम गरमपानी- भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक लालकुआं निवासी सलीम अहमद (39) और ओंकार सिंह (34) किसी काम से बुलेट से अल्मोड़ा की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान पाडली के पास उनकी बाइक असंतुलित होकर सामने से आ रही बोलेरो से टकरा गई। बाइक सवार दोनों युवक वाहन समेत 50 मीटर दूर तक सड़क में जा गिरे,
सूचना पर भवाली कोतवाली और खैरना चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस दोनों युवकों को अचेत अवस्था में खैरना सीएचसी लेकर पहुंची जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया । वही हादसे के बाद मार्ग पर दोनों ओर जाम लग गया। पुलिस ने वाहनों को हटाकर जाम खुलवाया। मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
घटना के बाद दोनों वाहनो को पुलिस द्वारा अपने कब्जे में ले लिया गया है। पुलिस ने दोनों युवकों के शव कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे