हल्द्वानी में यहां कल बंद रहेंगे सभी स्कूल, DM ने जारी किए आदेश

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

हल्द्वानी में यहां कल बंद रहेंगे सभी स्कूल, DM ने जारी किए आदेश

Haldwani

हल्द्वानी से बड़ी खबर सामने आई है। शनिवार 24 दिसंबर को एमबी डिग्री कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव के मद्देनजर डीएम धीराज सिह गर्ब्याल ने बड़ा आदेश जारी किया है।




हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट)
हल्द्वानी से बड़ी खबर सामने आई है। शनिवार 24 दिसंबर को एमबी डिग्री कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव के मद्देनजर डीएम धीराज सिह गर्ब्याल ने बड़ा आदेश जारी किया है।

डीएम धीराज सिह गर्ब्याल ने सुरक्षा की दृष्टिगत नैनीताल रोड हल्द्वानी पर काफी संख्या में भीड़ एवं यातायात को देखते हुए नैनीताल रोड हल्द्वानी स्थित स्कूलो में मतदान दिवस 24 दिसम्बर को अवकाश घोषित किया है।

डीएम गर्ब्याल ने कहा कि विद्यालयों में यातायात व्यवस्था में व्यवधान व ट्रैफिक जाम की सम्भावना को देखते हुये नैनीताल रोड हल्द्वानी स्थित स्कूलों में 24 दिसम्बर (शनिवार) को शासकीय, अर्द्धशासकीय, निजी विद्यालयों (कक्षा 01 से 12 तक के समस्त शैक्षणिक संस्थायें एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों) को अवकाश घोषित किया है।

डीएम गर्ब्याल ने बताया है समस्त प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक, शैक्षणिक एवं मिनिस्ट्रीयल व अन्य कामिक निर्धारित समयानुसार अपने-अपने विद्यालयों एव कार्यालयों मे उपस्थित रहेंगे, विचलन की दशा में सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे