बुरा फंस गए यूट्यूबर सौरव जोशी, क्या हल्द्वानी और उत्तराखंड की पहचान उनके वीडियो से बढ़ी है?

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

बुरा फंस गए यूट्यूबर सौरव जोशी, क्या हल्द्वानी और उत्तराखंड की पहचान उनके वीडियो से बढ़ी है?

sourav

महज 23 साल की उम्र में व्लॉगिंग कर युवाओं के बीच तगड़ी फैन फॉलोविंग रखने वाले उत्तराखंड के सौरव जोशी मुश्किल में पड़ गए है। वैसे तो सौरभ जोशी एक यूट्यूबर और कॉन्टेंट क्रिएटर हैं। वह हर दिए एक व्लॉग अपलोड करते है और उस पर मिलियन से अधिक व्यूज आते हैं। आए दिन सौरव का कोई ना कोई वीडियो यूट्यूब का टॉप ट्रेंड होता है।



हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट)
महज 23 साल की उम्र में व्लॉगिंग कर युवाओं के बीच तगड़ी फैन फॉलोविंग रखने वाले उत्तराखंड के सौरव जोशी मुश्किल में पड़ गए है। वैसे तो सौरभ जोशी एक यूट्यूबर और कॉन्टेंट क्रिएटर हैं। वह हर दिए एक व्लॉग अपलोड करते है और उस पर मिलियन से अधिक व्यूज आते हैं। आए दिन सौरव का कोई ना कोई वीडियो यूट्यूब का टॉप ट्रेंड होता है।

लेकिन अब उन्होंने व्लॉगिंग करते हुए कुछ ऐसा कह दिया जो कि उत्तराखंड वालो को बिलकुल पसंद नहीं आया और अब इस पर खूब बवाल हो रहा है। दरअसल, हाल ही में सौरभ जोशी ने एक वीडियो शेयर किया। इसमें उन्होंने पुलिस के साथ मिलकर जागरूकता, साइबर क्राइम के मुद्दे पर एक वीडियो बनाया।

ये वीडियो सौरव के वीलॉग चैनल पर 8 दिसंबर को 'इम्पॉर्टेंट मीटिंग विद पुलिस' (Important Meeting With Police) टाइटल से अपलोड किया गया था। इस वीडियो में सौरव कुमायूं रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक (DIG) नीलेश भरणे से मिलने गए थे। उनके साथ कई उत्तराखंड पुलिस के कई वरिष्ठ अधिकारी बैठे थे। सब लोग मिलकर महिला सुरक्षा, साइबर क्राइम पर लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से बात कर रहे थे।

इसी वीडियो में सौरव ने कह दिया कि, 'मेरे वीडियो की वजह से लोग उत्तराखंड को जानते हैं। मेरी वजह से लोग हल्द्वानी को जानते हैं। पहले कोई हल्द्वानी को नहीं जानता था लेकिन अब हल्द्वानी को हर कोई जान रहा है। आज ट्रेंड में हल्द्वानी रह रहा है, उत्तराखंड रह रहा है तो ये काफी प्राउड की बात है।'

सौरभ के हर वीडियो की तरह इस वीडियो को भी लोगों ने देखा लेकिन इस बात पर उत्तराखंड वाले बुरा मान गए। इस वीडियो को शेयर करते हुए लोग कह रहे हैं कि सौरभ के अंदर घमंड आ गया है। लोगों ने कहा कि उत्तराखंड और हल्द्वानी सौरव जोशी के जन्म से पहले का है। ऐसे कोई कैसे कुछ कह सकता है। इस बात पर लोग उन्हें काफी ट्रोल कर रहे हैं। लोगों ने इसे अपने आत्मसम्मान से जोड़ लिया।

वहीं शिव सेना नेता ने सौरव जोशी का पुतला फूंका। उन्होंने कहा कि यूट्यूब से शोहरत पाने वाले सौरभ भूल गए हैं कि नैनीताल की पहचान अंतरराष्ट्रीय है। उन्होंने आगे कहा कि यहां कई हस्तियों ने देश-दुनिया में नाम कमाया, लेकिन किसी ने अपने नाम से पहचान होने की तारीफ नहीं की। सरकार को तुरंत इस मामले का संज्ञान लेते हुए, यूट्यूबर के खिलाफ राज्यद्रोह का मुकदमा दर्ज करना चाहिए।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे