हल्द्वानी से बड़ी खबर - नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

हल्द्वानी से बड़ी खबर - नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

suicide


 

हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) हल्द्वानी से दुखद खबर सामने आई है। हल्दूचौड़ क्षेत्र निवासी नवविवाहिता की जहरीले पदार्थ का सेवन करने के चलते संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई पुलिस ने मृतका के पिता की तहरीर पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।

 

 

मृतका के पिता रमेश चन्द्र जोशी ग्राम हरिनगर हरिपुर नायक ऊँचापुल हल्द्वानी निवासी ने स्थानीय कोतवाली में प्राथमिकी देते हुए कहा कि उसकी पुत्री चरित्रा उम्र 23 वर्ष का विवाह 11 दिसम्बर 2020 को कमलेश काण्डपाल पुत्र श्री हरीश चन्द्र काण्डपाल निवासी राम तुलारामपुर पो हल्दूचौड़ के साथ हुआ।

उनके द्वारा दी गई तहरीर में कहा गया कि अपनी पुत्री के विवाह मे मेरे द्वारा(1500000) पन्द्रह लाख सा खर्च किये गये थे, जिसमे 6 लाख नगद, विवाह समारोह में एक स्कूटी, लैपटाप व अन्य दिया है। और विटिया की बचत पासबुक जिसमे 400000 चार लाख का जमा है। छः माह से मेरी पुत्री को उसका पति कमलेश काण्डपाल ससुर, दादी सास एवं सास दहेज को लेकर अत्यधिक दबाव बना रहे थे, जिसके फलस्वरुप मेरी पुत्री ने कल दि0 04-11-2022 की रात्री लगभग 8 बजे जहर खाकर आत्महत्या कर ली है। जिसका मुझे विश्वास नहीं है खाया या खिलवाया गया।

मुझे रात्री 10.20 पर काल करके अवगत कराया गया है। सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती है। जोकि मुझे मृत्यु होने के उपरान्त अवगत कराया गया है। पीड़ित पिता ने सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की कोतवाली पुलिस से गुहार लगाई है। इधर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक डीआर वर्मा का कहना है कि पुलिस ने मामले में धारा 304 बी के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए तफ्तीश शुरू कर दी है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे