हल्द्वानी से बड़ी खबर- स्पा सेंटरों में ताबड़तोड़ छापेमारी, पकड़ी गई 10 युवतियां

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

हल्द्वानी से बड़ी खबर- स्पा सेंटरों में ताबड़तोड़ छापेमारी, पकड़ी गई 10 युवतियां

ssssssssss

एंटी ह्यूमन ट्रैफकिंग सेल (एएचटीयू) की टीम ने स्पा सेंटरों पर छापा मारकर अलग-अलग राज्यों की 10 युवतियों को पकड़कर वन स्टॉप सेंटर भेजा है।


 

हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) एंटी ह्यूमन ट्रैफकिंग सेल (एएचटीयू) की टीम ने स्पा सेंटरों पर छापा मारकर अलग-अलग राज्यों की 10 युवतियों को पकड़कर वन स्टॉप सेंटर भेजा है।

एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल एवं पुलिस टीम का शुक्रवार को हल्द्वानी के स्पा सेंटरों में औचक निरीक्षण कर अनियमितता पाए जाने पर 15 स्पा सेंटरों पर चालानी कार्यवाही करते हुए पुलिस एक्ट में लगभग 70 हजार रूपये के चालान किये गए थे। 

 

शनिवार को पुलिस ने हल्द्वानी के 2 स्पा सेंटरों सैवन हैवन तथा हिमालय स्पा में काम कर रही युवतियों से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान 10 युवतियों को सुरक्षा के दृष्टिगत एवं उनके पुनर्वास हेतु one stop center ब्लॉक हल्द्वानी में भेजा गया है।। इन्हें काम करने के लिए अधूरे मानकों के साथ रखा गया था। अधिकत्तर युवतियांे का पुलिस सत्यापन भी नहीं हुआ था।

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे