हल्द्वानी - सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत, 2 युवक गंभीर रुप से घायल

हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) हल्द्वानी से बड़े हादसे की खबर सामने आई है। रविवार देर रात वनभूलपुरा थाना क्षेत्र के गौला पुल बाईपास पर एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई जबकि दो युवक गंभीर रुप से घायल हो गए।
मिली जानकारी के मुताबिक रविवार रात तीन युवक गौला पुल से इंदिरानगर गौला गेट की ओर जा रहे थे। इसी दौरान ट्रंचिंग ग्राउंड से कुछ दूरी पर गौला पुल की ओर तेज़ रफ़्तार बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई।,हादसे में आसिफ अंसारी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि अहद और आरशान घायल हो गए।
सूचना के बाद वनभूलपुरा थाने के एसओ नीरज भाकुनी मौके पर पहुंचे उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया और घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा घायल दो युवकों की भी हालत गंभीर बनी हुई है मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे