हल्द्वानी में बेखौफ दबंगई, माचिस ने होने पर दबंग ने निकाल दी पिस्टल, देखिए LIVE वीडियो
हल्द्वानी में बदमाश बेखौफ घूम रहे है। इसका अदाजा हाल ही में हुई घटना से लगाया जा सकता है। दरअसल, हल्द्वानी में सरेआम मेडिकल स्टोर में पिस्टल की नोक पर धमकाने और दबंगई दिखाने का सनसनीख़ेज़ मामला सामने आया है।
हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) हल्द्वानी में बदमाश बेखौफ घूम रहे है। इसका अदाजा हाल ही में हुई घटना से लगाया जा सकता है। दरअसल, हल्द्वानी में सरेआम मेडिकल स्टोर में पिस्टल की नोक पर धमकाने और दबंगई दिखाने का सनसनीख़ेज़ मामला सामने आया है।
चलिए आपको बताते है कि मामला आखिर है क्या। रामपुर रोड स्थित नीलकंठ हॉस्पिटल के पास मेडिकल स्टोर पर एक आदमी आता है और सिगरेट पीने के लिए माचिस मांगता है। जाहिर है कि मेडिकल स्टोर पर उसे माचिस नहीं मिली। लेकिन ये बात इस दबंग को इतनी नागवार गुजरी कि उसने पिस्टल निकाल ली और मेडिकल स्टोर में मौजूद लोगों को धमकाने लगा। कहासुनी के दौरान एक राहगीर वहां पर आता है और जेभ से लाइटर निकालकर इस दबंग की सिगरेट सुलगा देता है। जिस दौरान ये दबंग सिगरेट सुलगाने में व्यस्त होता है उस दौरान उसके साथ आया युवक मेडिकल स्टोर में मौजूद लोगों से इशारों में माफी मांगता है। सिगरेट सुलगाने के बाद दबंग अपनी पिस्टल को वापस अपने जेभ में रख देता है। इस दौरान एक और शख्स वहां पर लाइटर लेकर पहुंचता है और फिर ये तीनों आपस में बात करने लग जाते है। और फिर ये तीनों लोगो मेडिकल स्टोर से चले जाते है।
घटना के बाद पीड़ित ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है साथ ही पिस्टल तानने वाले दबंग के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। घटना का CCTV फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरु कर दी है। पकड़ा गया आरोपी यशवंत सिंह कुसुमखेड़ा क्षेत्र का रहने वाला है। SSP पंकज भट्ट ने बताया कि शख्स की पहचान पर उसे पुछताछ कर लाया गया है। मामले में कार्रवाई की जा रही है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे