हल्द्वानी | कूड़े के ढेर पर लगी भीषण आग, हवा में घुल रहा जहर

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

हल्द्वानी | कूड़े के ढेर पर लगी भीषण आग, हवा में घुल रहा जहर

0000

गर्मी का मौसम आते ही उत्तराखंड के जंगलों में आग लगने की घटनाएं भी बढ़ने लगी है। प्रदेश में जगह-जगह से वनाग्नि की घटनाओं की जानकारी मिल रही है। इस बीच हल्द्वानी से बड़ी खबर मिली है। हल्द्वानी में गौलापार स्थित ट्रंचिंग ग्राउंड में आग लग गई है। इस आग को बुझाने का प्रयास लोग अपने खुद ही कर रहे हैं।




हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट)
गर्मी का मौसम आते ही उत्तराखंड के जंगलों में आग लगने की घटनाएं भी बढ़ने लगी है। प्रदेश में जगह-जगह से वनाग्नि की घटनाओं की जानकारी मिल रही है। इस बीच हल्द्वानी से बड़ी खबर मिली है। हल्द्वानी में गौलापार स्थित ट्रंचिंग ग्राउंड में आग लग गई है। इस आग को बुझाने का प्रयास लोग अपने खुद ही कर रहे हैं।

गौलापार स्थित ट्रंचिंग ग्राउंड में भीषण आग लगी हुई है। कूड़े में लगी आग ने विकराल रूप ले लिया है। कई एकड़ में फैले ट्रंचिंग ग्राउंड में पड़े लाखों टन कचरे को आग ने पूरी तरह से अपने आगोश में ले लिया है। जिसके चलते जहरीले धुएं का गुबार चारों ओर फैल रहा है।

यहां तक कि आग का धुआं आसपास रहने वाले लोगों के लिए मुसीबत बन गया है। आग की घटना के बाद भी न तो यहां फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची और न ही नगर निगम का कोई अधिकारी मौके पर पहुंचा है, जिससे लोगों में नगर निगम के खिलाफ भारी आक्रोश है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे