हल्द्वानी- उफनते नाले में फंसी यात्रियों से भरी बस, मची चीख पुकार

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

हल्द्वानी- उफनते नाले में फंसी यात्रियों से भरी बस, मची चीख पुकार

rrrrr

उत्तराखंड में मानसून की विदाई से पहले भारी वर्षा का क्रम तेज हो गया है। नैनीताल जिले में पिछले 48 घंटे से लगातार मूसलाधार बारिश जारी है । बारिश से आम जनजीवन बुरी तरह से अस्त-व्यस्त हो चुका हैं।


 

हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में मानसून की विदाई से पहले भारी वर्षा का क्रम तेज हो गया है। नैनीताल जिले में पिछले 48 घंटे से लगातार मूसलाधार बारिश जारी है । बारिश से आम जनजीवन बुरी तरह से अस्त-व्यस्त हो चुका हैं।

 

 

हल्द्वानी के गौला नदी, शेर नाले व नंधौर नदी का रौद्र रूप भी देखने को मिला रहा है। हल्द्वानी सितारगंज मार्ग को जोड़ने वाली सड़क पर शेर नाला उफान पर आने से हल्द्वानी सितारगंज मार्ग चोरगलिया में बंद हो गया है। बताया जा रहा है कि रविवार से शेर नाला में लगातार पानी बढ़ रहा है, जिसके चलते आवागमन पर विशेष ध्यान रखा जा रहा है लेकिन लोग जान जोखिम में डालकर नाले को पार कर रहे हैं।

इसी बीच एक रोडवेज बस चालक ने उफनते नाले में बस को डाल दिया। जहां नाले के अंदर पहुंचते ही बस बंद हो गई। जिसके बाद बस में बैठी सवारियों की सांसे अटक गई। गनीमत रही कि तत्परता दिखाते हुए चालक ने बस को नदी से पीछे निकाल दिया। नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे