हल्द्वानी | पुलिस ने पकड़ी आर्मी कैंटीन का स्टीकर लगी 102 पेटी अवैध शराब, ऐसे हो रहा था खेल
हल्द्वानी से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। नैनीताल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में एक वाहन से 102 पेटी अवैध शराब बरामद कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। बताया गया के ये तस्कर घर में बनाई गई शराब को आर्मी कैंटीन के नाम पर पहाड़ों में सप्लाई कर रहा था।
हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) हल्द्वानी से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। नैनीताल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में एक वाहन से 102 पेटी अवैध शराब बरामद कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। बताया गया के ये तस्कर घर में बनाई गई शराब को आर्मी कैंटीन के नाम पर पहाड़ों में सप्लाई कर रहा था।
पकड़ा गया तस्कर अमित जोगी सोनीपत हरियाणा से अवैध शराब लेकर पहाड़ों में सप्लाई करने आ रहा था। जांच में सामने आया है कि शराब की बोतलों में आर्मी कैंटीन के रैपर लगाए गए हैं। सेना कैंटीन के रैपर देख एक बार के लिए पुलिस भी हैरान रह गई। नैनीताल जिले के एसएसपी पंकज भट्ट ने इस बारे में बताया कि आरोपी एक छोटे वाहन से शराब यहां ला रहा था। वह शराब की बोतलों पर आर्मी कैंटीन के फर्जी टैग लगाकर पहाड़ों में इसे सप्लाई कर रहा था। शराब घर पर बनाई गई थी। 102 पेटियों में हरियाणा की अवैध शराब की 1224 प्लास्टिक की बोतलों को छोटा हाथी में छिपाकर रखा गया था।
एसएसपी पंकज भट्ट ने आगे कहा कि पकड़ी गई शराब नकली भी हो सकती है, इसलिए इसकी जांच कराई जा रही है। आरोपी से पूछताछ में यह पता चला है कि यह शराब सोनीपत में बनाई गई है। एसएसपी ने कहा कि शराब का कारोबार करने वाले बड़े सप्लायरों पर भी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल शराब तस्करी में पकड़े गए आरोपी को आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज जेल भेज दिया गया है। साथ ही एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने पुलिस टीम को 5000/- रूपये का नगद पुरष्कार देने की घोषणा की है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे