हल्द्वानी | युवक ने उठाया खौफनाक कदम, 5 दिन पहले हुई थी शादी

नैनीताल जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। कालाढूंगी में 26 वर्षीय युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि युवक की 5 दिन पहले ही शादी हुई थी।
हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) नैनीताल जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। कालाढूंगी में 26 वर्षीय युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि युवक की 5 दिन पहले ही शादी हुई थी।
मिली जानकारी के अनुसार युवक नीरज बुर्लाकोटी की 11 जून को गरमपानी नैनीताल से शादी हुई थी। गुरुवार सुबह नीरज घर से दूर कोटाबाग मोटर मार्ग से अंदर जंगल की ओर गया और वहां जहर गटक लिया। इसके बाद नीरज तड़पते तड़पते सड़क तक आ गया कुछ लोगों ने नीरज को तड़पते देखा तो परिजनों को सूचित किया।
युवक के जहर गटकने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। वहीं, युवक के परिजनों और दुल्हन पक्ष के लोगों का रो रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने युवक का शव पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे