हल्द्वानी के हर्षित लोहनी बने एयर फोर्स में फ्लाइंग ऑफिसर, किया नाम रोशन

हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) बिना कठिन परिश्रम के सफलता पाना असंभव है। इस दुनिया में जो व्यक्ति कठिन परिश्रम करता है सफलता उसी का कदम चूमती है। ऐसा ही कर दिखाया है हल्द्वानी के एक युवा हर्षित लोहनी ने जी हां हल्द्वानी के हर्षित लोहनी भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर बन गए हैं।
हल्द्वानी के ऊंचापुल निवासी जगदीश चंद्र लोहनी और सरोज लोहनी के पुत्र हर्षित लोहनी आज भारतीय वायुसेना में फ्लाईंग ऑफिसर बन अपने माता पिता के साथ ही पूरे क्षेत्र का नाम ऊंचा कर दिया है।
बचपन से ही मेधावी रहे हर्षित द्वारा एयर फोर्स में फ्लाइंग ऑफिसर बनने के पीछे अपने माता पिता समेत अपने गुरुजनों का धन्यवाद अदा किया है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे