हल्द्वानी में भारी बारिश का कहर, अंतिम संस्कार को चिता पर रखे 3 शव बहे

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

हल्द्वानी में भारी बारिश का कहर, अंतिम संस्कार को चिता पर रखे 3 शव बहे

ranibagh

हल्द्वानी से बड़ी खबर  साममने आई है। हल्द्वानी में रविवार को हुई मूसलाधार बरसात से आम जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। रानीबाग में अंतिम संस्कार के लिए लाए गए तीन शव बह गए हैं।


हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) हल्द्वानी से बड़ी खबर  साममने आई है। हल्द्वानी में रविवार को हुई मूसलाधार बरसात से आम जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। रानीबाग में अंतिम संस्कार के लिए लाए गए तीन शव बह गए हैं।

 

 गौला नदी में 14000 फीसद से अधिक पानी छोड़ा गया है। काठगोदाम पुलिस और प्रशासन ने आसपास रहने वाले लोगों को अलर्ट जारी कर दिया है साथ ही पुलिस ने लोगों से नदियों के किनारे न जाने की अपील की है और भारी बारिश के मद्देनजर प्रशासन अलर्ट मोड पर है।

 

जानकारी के मुताबिक नैनीताल जिले के पर्वतीय इलाकों में भारी बरसात होने की वजह से गोला नदी का जलस्तर एकाएक बड़ा है। और अंतिम संस्कार के लिए गेठीया, गौलापार और कठघरिया क्षेत्र से आए तीन शव अंतिम संस्कार के दौरान जल स्तर बढ़ने से बह गए हैं। साथ ही पुलिस प्रशासन ने आसपास नदी के किनारे रहने वाले लोगों को सूचना देकर अलर्ट किया है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे