नैनीताल-भवाली मार्ग को जल्द खोलने की तैयारी, ग्राउंड जीरो पर पहुंचे आयुक्त दीपक रावत, दिए ये निर्देश

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

नैनीताल-भवाली मार्ग को जल्द खोलने की तैयारी, ग्राउंड जीरो पर पहुंचे आयुक्त दीपक रावत, दिए ये निर्देश

Deepak_Rawat_IAS

मण्डलायुक्त कुमाऊं दीपक रावत एव डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनन्द भरणे ने भवाली और नैनीताल के बीच पाइनस के पास वन विभाग के व्यू प्वाइंट से 50 मीटर भवाली की तरफ बीते शुक्रवार को हुए लैंड स्लाइड स्थल का जायजा लिया।


 

नैनीताल (उत्तराखंड पोस्ट) मण्डलायुक्त कुमाऊं दीपक रावत एव डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनन्द भरणे ने भवाली और नैनीताल के बीच पाइनस के पास वन विभाग के व्यू प्वाइंट से 50 मीटर भवाली की तरफ बीते शुक्रवार को हुए लैंड स्लाइड स्थल का जायजा लिया।

इस मार्ग में भूस्खलन होने से लगभग 30 मीटर के क्षेत्र में भवाली एवं नैनीताल से आने जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, जिसका संज्ञान लेते हुए आज सोमवार को मंडलायुक्त एवं डीआईजी ने संयुक्त रूप से भूस्खलन क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण कर संबंधित अधिकारी से विस्तृत रूप से कार्यों की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने  लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता दीपक गुप्ता को निर्देश दिए कि कार्यों में तेजी से गति लाये, जिसके लिए नैनीताल एवं भवाली सडक के दोनों तरफ से पोकलैंड मशीन लगाएं एवं जल्द से जल्द छोटे फोर व्हीलर वाहनों की आवाजाही के लिए व्यवस्था सुनिश्चित करें व कार्यक्षेत्र में आर्टिफिशियल लाइट की भी व्यवस्था करना सुनिश्चित करें ताकि देर रात्रि एव बरसात रूकने पर  भी कार्य किया जा सके।

मंडलायुक्त दीपक रावत ने निर्देश दिए कि लगातार कार्यों की मॉनिटरिंग भी करना सुनिश्चित करें। व जनपद के अन्य क्षेत्रों  की भी सभी सड़कें वर्षा काल में खुली रहे इसके लिए  अपने अधीनस्थों को निर्देशित करना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी राहुल शाह,तहसीलदार नवाजिश खलिद,एई केएस बसेड़ा,जेई मीनु आदि उपस्थित थे।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे

News Hub