हल्द्वानी से दुखद खबर- सेना के जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों में कोहराम

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

हल्द्वानी से दुखद खबर- सेना के जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों में कोहराम

tttttttt

हल्द्वानी से दुखद खबर सामने  है। यहां बिंदुखत्ता में भारतीय सेना के जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में एसटीएच में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।


 

हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) हल्द्वानी से दुखद खबर सामने  है। यहां बिंदुखत्ता में भारतीय सेना के जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में एसटीएच में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

 

 

पुलिस के मुताबिक 31 वर्षीय तारा सिंह कार्की पुत्र स्वर्गीय बलवंत सिंह कार्की निवासी रावतनगर बिंदुखत्ता निवासी भारतीय सेना के कुमाऊं रेजिमेंट में जवान था। वह कुछ दिन पूर्व ही छुट्टी पर घर आया हुआ था।

रविवार की रात को अचानक उसकी तबियत बिगड़ गई। आनन-फानन में परिजन एसटीएच हल्द्वानी ले गए। जहां उपचार के दौरान सोमवार को उनका निधन हो गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के बाद उसका शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। जवान मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे