उत्तराखंड से दुखद खबर - बारात में जा रही कार पलटी, दूल्हे के फूफा समेत 3 लोग गंभीर घायल

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

उत्तराखंड से दुखद खबर - बारात में जा रही कार पलटी, दूल्हे के फूफा समेत 3 लोग गंभीर घायल

2222222

उत्‍तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब नैनीताल से दुखद खबर सामने आई है। यहां नैनीताल से कालनू गांव ताड़ीखेत जा रही बारातियों की कार नियंत्रित होकर पहाड़ी की ओर पलट गई। हादसे में दूल्हे के फूफा समेत तीन बराती गंभीर घायल हो गए।


नैनीताल (उत्तराखंड पोस्ट) उत्‍तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब नैनीताल से दुखद खबर सामने आई है। यहां नैनीताल से कालनू गांव ताड़ीखेत जा रही बारातियों की कार नियंत्रित होकर पहाड़ी की ओर पलट गई। हादसे में दूल्हे के फूफा समेत तीन बराती गंभीर घायल हो गए।

 

जानकारी के अनुसार कंडारखुआ पट्टी के कालनू गांव ताड़ीखेत में नीरज सती के घर सोमवार को नैनीताल से बरात पहुंची। लेकिन दूल्हे के फूफा हल्द्वानी देवलचौड़ निवासी गिरीश जोशी की कार यूके 07 डीटी 8642 पीछे ही रह गई थी। वाहन में गौलापार निवासी गणेश जोशी व मोहित जोशी ताकुला गांव भी बैठे थे।

                                         

 

बताया जा रहा है कि काकड़ीघाट क्षेत्र पार करने के बाद गाड़ी बैंड स्थित मोड़ पर कार अनियंत्रित होकर खाई में करीब 15 फिट नीचे जा गिरी। हादसे में तीनों कार सवार बुरी तरह घायल हो गए। वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया। उधर हादसे की खबर बारातियों तक पहुंची तो सूचना मिलते ही बराती और घराती घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। कार की छत के रास्ते घायलों को बाहर निकाला गया। इसके बाद 108 सेवा से उन्हें नजदीकी सीएचसी खैरना पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हल्द्वानी रेफर कर दिया गया।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे