हल्द्वानी में दर्दनाक हादसा - पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर, भाई-बहन की दर्दनाक मौत
हल्द्वानी में दशहरे के दिन में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया । हादसे में भाई बहन की मौत हो गई। भाई बहनों की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) हल्द्वानी में दशहरे के दिन में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया । हादसे में भाई बहन की मौत हो गई। भाई बहनों की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक बुधवार को हल्दूचौड़ में हनुमान मंदिर के पास बाइक और पिकअप की जोरदार भिडंत हो गई। हादसे में रेखा जोशी पत्नी तारा दत्त जोशी उम्र 42 वर्ष निवासी दीना डी क्लास हल्दूचौड़ की मौके पर हो दर्दनाक मौत हो गई। जबकि बाइक चला रहे महिला के भाई पंकज जोशी पुत्र स्व ईश्वर दत्त जोशी उम्र 32 वर्ष निवासी खैरना, सिमलाकोट, पाटी चंपावत गंभीर रूप से घायल हो गया।
जिसे आननफानन में राहगीरों ने एसटीएच में भर्ती कराया। जहां पर उपचार के दौरान पंकज ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद चालक पिकअप को लेकर फरार हो गया, पुलिस पिकअप की तलाश में जुटी है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे