उत्तराखंड- कोसी नदी में डूबे दो युवक, एक का शव बरामद, दूसरे की तलाश जारी

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

उत्तराखंड- कोसी नदी में डूबे दो युवक, एक का शव बरामद, दूसरे की तलाश जारी

river

पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार बारिश होने से नदियों का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है । रविवार को कोसी नदी में नहाते समय दो युवक पानी के तेज बहाव में बह गए एक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरा अभी भी लापता बताया जा रहा है, जिसकी खोजबीन जारी है.


 

नैनीताल (उत्तराखंड पोस्ट ) पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार बारिश होने से नदियों का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है । रविवार को कोसी नदी में नहाते समय दो युवक पानी के तेज बहाव में बह गए एक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरा अभी भी लापता बताया जा रहा है, जिसकी खोजबीन जारी है.

 

 

मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को वायु सेना के भवाली स्थित कार्यालय में बतौर ठेकेदारी प्रथा में कार्यरत राजस्थान निवासी रवि कुमार (25) और खुर्द तहसील ग्वालदम निवासी संजय पांडे (21) अपने कुछ साथियों के साथ रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे पर भुजान क्षेत्र पहुंचे।

खाना खाने के बाद दोनों कोसी नदी के किनारे नहाने लगे। इसी दौरान दोनों कोसी नदी के उफान की जद में आ गए और पलभर में ही ओझल हो गए। साथियों की भी चीख पुकार मच गई। रवि का शव घटना स्थल से चार किलोमीटर दूर काली पहाड़ी के पास कोसी नदी के पत्थर पर अटका मिला। जबकि संजय की तलाश जारी है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे