उत्तराखंड | उफनते नाले में फंसी बस, यात्रियों की अटकी सांसें

उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश कहर बरपा रही है। लगातार बारिश से जिलेभर के नदी-नाले भी उफान पर आ गए। इसके बावजूद लोग अपनी जान जोखिम में डालकर उफनते नदी-नालों को पार करने से बाज नहीं आ रहे हैं। इसी बीच नैनीताल जिले रामनगर से बड़ी खबर सामने आ रही है ।
रामनगर (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश कहर बरपा रही है। लगातार बारिश से जिलेभर के नदी-नाले भी उफान पर आ गए। इसके बावजूद लोग अपनी जान जोखिम में डालकर उफनते नदी-नालों को पार करने से बाज नहीं आ रहे हैं। इसी बीच नैनीताल जिले रामनगर से बड़ी खबर सामने आ रही है ।
देर रात से हो रही लगातार की वजह से धनगढ़ी नाला फिर उफान पर है। आज सुबह एक बस धनगढ़ी नाले के बीचों बीच फंस गई जिसमें बैठे यात्रियों की जान पर बन आई। काफी देर बाद जेसीबी मशीन की मदद से बस को निकाला गया।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे