उत्तराखंड- नैनीताल में बोटिंग करना हुआ महंगा, अब देने होगें इतने रुपये
नैनीताल (उत्तराखंड पोस्ट) नैनीताल आने वाला पर्यटक नैनी झील में नौकायन करना नहीं भूलते, पर्यटकों को अब नैनी झील में नौकायन करने के लिए दोगुने दाम चुकाने पड़ेंगे अब झील के पूरे चक्कर के 420 और आधे चक्कर के 320 रुपये देने होेंगे।
शुक्रवार को पालिका बोर्ड के पारित प्रस्ताव का नोटिफिकेशन जारी हो गया है। पहली बार आधे व पूरे चक्कर के लिए समय का भी निर्धारण किया गया है। बता दें कि अब तक झील के एक चक्कर का जो किराया 210 रुपए लिया जाता रहा है, अब उसे बढ़ाकर 420 रुपए कर दिया गया है। अगर आप आधा चक्कर लगाना चाहते हैं तो आपको 320 रुपए देने होेंगे। दस वर्ष बाद किराए में बढ़ोत्तरी हुई है।
अब पूरे चक्कर के लिए 45 से 50 मिनट जबकि आधे चक्कर के लिए 20 से 25 मिनट का समय तय किया गया है। इसके अलावा पालिका ने नौका लाइसेंस शुल्क को भी एक हजार से बढ़कर दो हजार रुपये कर दिया है। इससे पालिका की करीब 12 से 15 लाख रुपये की आय होगी।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे