उत्तराखंड - इस जिले में 24 घंटे में बारिश ने तोड़ा रिकॉर्ड, आज भी भारी बारिश का अलर्ट

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

उत्तराखंड - इस जिले में 24 घंटे में बारिश ने तोड़ा रिकॉर्ड, आज भी भारी बारिश का अलर्ट

rain


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट)  उत्तराखंड में मानसून की विदाई  से पहले भारी वर्षा का क्रम तेज हो गया है। नैनीताल जिले में पिछले 48 घंटे से लगातार मूसलाधार बारिश जारी है । बारिश से आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है।बरसात की वजह से नैनीताल जिले में 6 राजमार्ग 2 मुख्य जिला मार्ग सहित 29 सड़कें बंद पड़ी हुई हैं ।

 

 

मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल अगले तीन-चार दिन अभी बारिश से राहत मिलने के आसार नहीं है। मौसम विभाग ने राज्य में आगामी 12 अक्टूबर तक मानसून एक्टिव रहने की संभावना जताते हुए अलर्ट जारी किया है।

 

मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि नौ अक्टूबर को कुमाऊं मंडल के सभी जिलों में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि नौ अक्टूबर को कुमाऊं मंडल के सभी जिलों में अत्यधिक बारिश हो सकती है। गढ़वाल के भी कुछ जिलों में बहुत बारिश की आशंका है। गढ़वाल के भी कुछ जिलों में बहुत बारिश की आशंका है।जिसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा राज्य के जनपदों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ तीव्र बौछार की संभावना है।

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे

News Hub