विराट-अनुष्का को पसंद आई हल्द्वानी की ये डिश, पोस्ट कर की तारीफ

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

विराट-अनुष्का को पसंद आई हल्द्वानी की ये डिश, पोस्ट कर की तारीफ

Virat Anushka

नैनीताल घूमने के दौरान कोहली और अनुष्का ने यहां की लोकल व्यजंनों का मचा भी लिया। साथ ही लोकल में स्थित रेस्टोरेंटों से भी खाना मंगवाया। इस दौरान उन्होंने कुमाऊंनी रायता, भट्ट की चुरकानी, आलू के गुटके, ककड़ी का सलाद, सिलबट्टे पर पिसी हरी मिर्च-नमक का स्वाद लिया।


 

नैनीताल (उत्तराखंड पोस्ट) नैनीताल की खूबसूरत वादियों में अपने परिवार के साथ 6 दिन बिताकर भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली वापस लौट गए। इन 6 दिनों के दौरान विराट कोहली नैनीताल में कई जगहों पर घूमे। पूर्व कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने कुमाऊं यात्रा के दौरान कैचीधाम स्थित प्रसिद्ध बाबा नीम किरौली के मंदिर में दर्शन किये। इस मौके पर विराट और अनुष्का ने नैनीताल के अलावा काकड़ीघाट और हनुमानधाम के दर्शन किये।

वहीं, अनुष्का और विराट ने सोशल मीडिया एकाउंट पर भी धूप सेंकते हुए कुछ तस्वीरें साझा की थी। नैनीताल घूमने के दौरान कोहली और अनुष्का ने यहां की लोकल व्यजंनों का मचा भी लिया। साथ ही लोकल में स्थित रेस्टोरेंटों से भी खाना मंगवाया। इस दौरान उन्होंने कुमाऊंनी रायता, भट्ट की चुरकानी, आलू के गुटके, ककड़ी का सलाद, सिलबट्टे पर पिसी हरी मिर्च-नमक का स्वाद लिया।

अनुष्का शर्मा ने लोकल में सबसे स्वादिष्ट खाने के बारे में चर्चा की तो उन्हें रामपुर रोड हल्द्वानी में स्थित दिल्ली तंदूर व पहाड़ी मचान के सोया चाप की जानकारी मिली। फिर अनुष्का शर्मा ने हल्द्वानी से ऑर्डर करवा दिया। इसके लेकर दिल्ली तंदूर के स्वामी वसुंधरा जोशी और अजय सनवाल अपने कर्मचारियों के साथ भवाली स्थित उनके प्रवास स्थान पर पहुंचे। जहां उन्हें दिल्ली तंदूर के कारीगरों द्वारा बनाया गया सोया चाप परोसा गया। सोयाचाप का स्वाद चखते ही अभिने़त्री अनुष्का शर्मा ने जमकर तारीफ की।

अनुष्का शर्मा को ये सोयाचाप कितनी पसंद आई इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है उन्होंने  दिल्ली तंदूर के चाप की तारीफ अपने इस्टाग्राम अकाउंट पर भी की। यहां उन्होंने दिल्ली तंदूर के छाप की फोटो डालते हुए उनके स्वाद की जमकर तारीफ की। दिल्ली तंदूर रेस्टारेंट के संचालक अजय सनवाल ने बताया कि कोहली दंपती ने सोयाचाप आर्डर कर मंगवाई थी। इस बात की खुशी है कि उन्हें सोयाचाप पसंद आई।

रविवार शाम वे रामगढ़ रोड स्थित एक आर्ट गैलरी में पहुंचे थे। उन्होंने वहां मौजूद आर्ट गैलरी का बारीकी से अवलोकन किया। कोहली ने आर्ट गैलरी के संस्थापक राजन कपूर के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की आर्ट गैलरी खुलने से पहाड़ के चित्रकारों को भी पहचान मिलेगी। इस दौरान उनके प्रशंसक भी मौके पर पहुंचे जिनके साथ विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने फोटो खिंचवाए।

आपको बता दें कि विराट कोहली अपने परिवार के साथ भवाली के श्यामखेत स्थित एक रिजॉर्ट में ठहरे थे। रविवार को अनुष्का शर्मा दोबारा बाबा नीब करौरी महाराज के दर्शन के लिए कैंची धाम पहुंचीं और पास की दुकानों से भगवान की फोटो और लॉकेट खरीदती नजर आईं। जिसे वे अपने साथ ले गईं। वहीं सोमवार दोपहर को विराट कोहली अपने परिवार के साथ सैनिक स्कूल घोड़ाखाल हेलीपेड पहुंचे जहां से हेलीकॉप्टर से वापस दिल्ली चले गए। इस दौरान लोगों विराट कोहली के साथ फोटो खींची।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे