हल्द्वानी से भवाली जा रही चलती कार में अचानक लगी आग, ऐसे बची चार लोगों की जान

नैनीताल (उत्तराखंड पोस्ट) नैनीताल से बड़ी खबर सामने आ रही है । यहां भीमताल मार्ग पर एक कार में आमडाली भीमताल के पास अचानक आग लग गई स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने पानी डालकर बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। कार सवार दो पुरुष 2 महिला आग लगते ही कार से बाहर निकल गए थे।
जानकारी के मुताबिक हल्द्वानी से भवाली की ओर जा रही कार DL3CBV 0759 (शेवरले क्रूज) में भीमताल मार्ग पर आमडाली के पास अचानक आग लग गई जिसमें 4 व्यक्ति (2 पुरूष 2 महिला) सवार थे सभी को वाहन से सकुशल बाहर निकाल गया । घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची भीमताल पुलिस एवं फायर यूनिट ने पानी डालकर आग पर काबू पाया गया। लेकिन आग लगने से कार क्षतिग्रस्त हो गई।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे