यहां दुबक पर बैठा था हल्द्वानी हिंसा का मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक, पुलिस ने किया गिरफ्तार

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

यहां दुबक पर बैठा था हल्द्वानी हिंसा का मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Malik

हल्द्वानी हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। पुलिस ने अब्दुल मलिक को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। इस तरह अब तक नैनीताल पुलिस ने हिंसा के 82 उपद्रवियों को सलाखों के पीछे भेज दिया है।


 

हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) हल्द्वानी हिंसा का मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। पुलिस ने अब्दुल मलिक को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। इस तरह अब तक नैनीताल पुलिस ने हिंसा के 82 उपद्रवियों को सलाखों के पीछे भेज दिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वांछित अभियुक्त अब्दुल मलिक एवं उसके पुत्र अब्दुल मोईद की तलाश व गिरफ्तारी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पीएल मीणा ने 6 विशेष पुलिस टीमें गठित की थी, जो देश के अलग-अलग राज्यों-गुजरात, दिल्ली, मुम्बई, महाराष्ट्र, उप्र, बिहार आदि सभी सम्भावित स्थानों पर लगातार दबिश दे रही है। इनमें से एक टीम ने सफलता हासिल करते हुए दंगे में वांछित अभियुक्त अब्दुल मलिक को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है।

मुअसं-21/24 में अभियुक्तगण- अब्दुल मलिक पुत्र अब्दुल रज्जाक निवासी-लाईन नं.- 8, आजादनगर, बनभूलपुरा (नामजद)

मुअसं-22/24 में अभियुक्तगण- मो. फुरकान पुत्र अब्दुल हमीद उम्र-35 वर्ष, निवासी-लाईन नं.-07, बिलाली मस्जिद के पास, थाना बनभूलपुरा और सालिम पुत्र मों. इस्लाम निवासी-नई बस्ती ठोकर, गोपाल मन्दिर के पास बनभूलपुरा।

इसके साथ ही नामजद अभियुक्त रईस उर्फ दत्तू पुत्र रफीक अहमद निवासी मालिक का बगीचा, ताज मैरेज हॉल के निकट, इंद्रानगर, बनभूलपुरा को कल दिनांक 23.02.2024 को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।

पुलिस द्वारा बनभूलपुरा में घटित हिंसक घटना में संलिप्त शेष उपद्रवियों में से आज 03 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है। अभी तक पुलिस कार्यवाही में कुल 82 उपद्रवियों की गिरफ्तारी की गयी है।

गिरफ्तारी टीम-

  • उनि अनीस अहमद, प्रभारी एसओजी नैनीताल।
  • उनि गौरव जोशी, कोतवाली लालकुंआ।
  • हे.कानि. ललित कुमार , एसओजी।
  • कानि चन्दन नेगी, एसओजी।

पुलिस टीम हुई पुरुस्कृत

मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक की गिरफ्तारी पर डीजीपी उत्तराखंड ने पुलिस टीम को 50 हजार रुपये का ईनाम देने की घोषणा की है तो आईडजी कुमाऊं ने 5 हजार और एसएसपी नैनीताल ने 2500 रुपये का ईनाम देने की घोषणा की है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे