मतदान से पहले सामने आया कांग्रेस प्रत्याशी का स्टिंग, मच गया हंगामा

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

मतदान से पहले सामने आया कांग्रेस प्रत्याशी का स्टिंग, मच गया हंगामा

भाजपा के पूर्व विधायक और मौजूदा चुनाव में भीमताल से कांग्रेस के प्रत्याशी दान सिंह भंडारी को कथित रूप से सात करोड़ रुपये देकर पार्टी छोड़ने के लिए तैयार करने का वीडियो एक निजी चैनल पर प्रसारित होने के बाद मतदान से एक दिन पहले राज्य में सियासी माहौल एक बार फिर गर्मा गया। अब


मतदान से पहले सामने आया कांग्रेस प्रत्याशी का स्टिंग, मच गया हंगामा

भाजपा के पूर्व विधायक और मौजूदा चुनाव में भीमताल से कांग्रेस के प्रत्याशी दान सिंह भंडारी को कथित रूप से सात करोड़ रुपये देकर पार्टी छोड़ने के लिए तैयार करने का वीडियो एक निजी चैनल पर प्रसारित होने के बाद मतदान से एक दिन पहले राज्य में सियासी माहौल एक बार फिर गर्मा गया।

अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App –https://play.google.com/store/apps/details?id=app.uttarakhandpost

इस स्टिंग के सामने आने के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा कि मुख्यमंत्री हरीश रावत ने एक बार फिर देवभूमि को शर्मसार किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि सीबीआइ पूर्व में विधायकों की खरीद फरोख्त के स्टिंग मामले के चल रही जांच में इस मामले को भी शामिल करे।

मतदान से पहले सामने आया कांग्रेस प्रत्याशी का स्टिंग, मच गया हंगामा

अजय भट्ट ने आरोप लगाया कि भाजपा के विधायकों की संख्या कम करने के लिए मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भंडारी के साथ सात करोड़ रुपये की डील की और इस्तीफा देने से पहले एक करोड़ रुपये दिए गए। इसके बाद उन्हें दो करोड़ रुपये और दिए गए।
उन्होंने कहा कि यह बेहद गंभीर मामला है और इस डील में शामिल दोनों पक्षों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

वहीं भीमताल में कांग्रेस प्रत्याशी दान सिंह भंडारी ने एक चैनल पर दिखाए जा रहे स्टिंग पर कहा कि यह भीमताल में कांग्रेस की बढ़ती लोकप्रियता से घबराहट का नतीजा है। उन्होंने कहा कि सोची-समझी चाल के तहत ठीक मतदान से पहले इस तरह का प्रसारण किया जा रहा है। भंडारी ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह भीमताल सीट को हर कीमत पर जीतने का प्रयास कर रही है और उन्हें एक राजनीतिक चाल के तहत फंसाया जा रहा है।
भंडारी के मुताबिक यदि यह स्टिंग सही है तो उसमें उनकी आवाज क्यों नहीं है और इसी प्रसारण में कहीं भी कोई प्रश्न नहीं पूछ रहा है और न ही वह उसका जवाब दे रहे हैं। उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड, जिला निर्वाचन अधिकारी नैनीताल और डीजीपी से मामले की जांच कराने और मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे