हल्द्वानी में बड़ा हादसा - खाई में गिरा पिकअप वाहन, 1 की मौत,1 गंभीर

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

हल्द्वानी में बड़ा हादसा - खाई में गिरा पिकअप वाहन, 1 की मौत,1 गंभीर

accident

हल्द्वानीसे दुखद खबर सामने आई है। यहां सोमवार तड़केकाठगोदाम थाना क्षेत्र के गुलाबघाटी के पास पिक अप वाहन के खाई में गिरने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई है जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है


 

हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट)  हल्द्वानी से दुखद खबर सामने आई है। यहां सोमवार तड़के काठगोदाम थाना क्षेत्र के गुलाबघाटी के पास पिक अप वाहन के खाई में गिरने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई है जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है।

 

मिली जानकारी के मुताबिक । घटना सोमवार देर सुबह की है करीब 3:00 नैनीताल से हल्द्वानी आ रही पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर गुलाब घाटी के पास पहाड़ से खाई में गिर गई । सूचना के बाद मौके पर पहुंची काठगोदाम पुलिस और अग्निशमन की टीम ने दोनों घायलों को बाहर निकाला तब तक एक व्यक्ति की मौत हो गई थी वही पिकअप चालक की हालत गंभीर बनी हुई है जिसको सुशीला तिवारी अस्पताल में भेजा गया है।

बताया जा रहा कि मृतक व्यक्ति जोलीकोर्ट से लिफ्ट लेकर पिकअप वाहन में बैठा था। मृतक की शिनाख्त करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे