हल्द्वानी में बड़ा हादसा, ट्राली लेकर जा रहे युवक को ट्रक ने रौंदा, दर्दनाक मौत

हल्द्वानी से दर्दनाक खबर मिली है। लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित एचडीएफसी बैंक के पास बैंड की ट्रौली पैदल लेकर जा रहे युवक को ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में युवक की दर्दनाक मौत हो गई।
हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) हल्द्वानी से दर्दनाक खबर मिली है। लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित एचडीएफसी बैंक के पास बैंड की ट्रौली पैदल लेकर जा रहे युवक को ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में युवक की दर्दनाक मौत हो गई।
घटना के बाद ट्रक चालक वाहन को छोड़ कर फरार होने की कोशिश कर रहा था जिसे लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। इधर मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक सहित ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है, जबकि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। मृतक युवक बहेड़ी निवासी शमसार अहमद बताया जा रहा है जो बैंड बाजे का काम करता है पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे