नैनीताल में बड़ा हादसा | राजभवन मार्ग का बड़ा हिस्सा दरका, दुकानों पर गिरा मलबा

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

नैनीताल में बड़ा हादसा | राजभवन मार्ग का बड़ा हिस्सा दरका, दुकानों पर गिरा मलबा

Nainital Rain

जानकारी के अनुसार राजभवन मार्ग पर कुछ दिन पहले ही बड़ी दरारें देखी गई थीं इसलिए दुकानों को बंद भी करवाया गया था लेकिन बारी बारिश के चलते सड़क का यह बड़ा हिस्सा दरक गया।


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के कई हिस्सों में लगातार बारिश का दौर जारी है। नैनीताल जिले में भी बदरा झूमकर बरस रहे हैं। लगातार हो रही बारिश के चलते नैनीताल शहर के प्रमुख मार्ग में से एक शुमार राजभवन मार्ग के नीचे पालिका बाज़ार की करीब एक दर्जन दुकानें मलबे की चपेट में आ गईं।

लगातार हो रही बारिश के कारण राजभवन रोड का 20 मीटर लंबा हिस्सा टूटकर नीचे स्थित दुकानों पर गिरने से न सिर्फ सड़क क्षतिग्रस्त हो गई बल्कि सुरक्षा दीवार भी टूट गई। हालांकि रात के वक्त हादसा होने से बड़ी घटना टल गई।

जानकारी के अनुसार राजभवन मार्ग पर कुछ दिन पहले ही बड़ी दरारें देखी गई थीं इसलिए दुकानों को बंद भी करवाया गया था लेकिन बारी बारिश के चलते सड़क का यह बड़ा हिस्सा दरक गया।

आपको बता दें कि तल्लीताल तक का जो रास्ता, राजभवन रोड पर है, उसे भूगर्भ विज्ञान के नज़रिये से काफी संवेदनशील बताया जाता है। पहले इस रास्ते पर केवल पैदल लोगों को ही अनुमति थी।मगर आज़ादी के बाद से इस रास्ते को डामरीकृत करके वाहनों के लिए खोल दिया गया। सीवेज की सही व्यवस्था न होने से यहां भूस्खलन का खतरा बना रहता है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे