बड़ी खबर | कुमाऊं विश्वविद्यालय में 1 सितम्बर से होने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

बड़ी खबर | कुमाऊं विश्वविद्यालय में 1 सितम्बर से होने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित

mbpg

कुमाऊं विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए बड़ी खबर मिली है। एक सिंतबर से होने वाली परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है ।


 

नैनीताल ( उत्तराखंड पोस्ट) कुमाऊं विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए बड़ी खबर मिली है। एक सिंतबर से होने वाली परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है।

मंगलवार को एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कुमाऊं विश्वविद्यालय के प्रशासनिक परिसर में परीक्षा तिथि को लेकर जमकर हंगामा किया। साथ ही कुलपति प्रोफ़ेसर एनके जोशी का घेराव किया और कुलपति मुर्दाबाद के नारे लागए । छात्र नेताओं ने परीक्षाओं को एक महीना स्थगित करने की मांग की। उनका कहना है कि ऑफलाइन पढ़ाई नहीं हुई है।ऑनलाइन पढ़ाई में छात्रों को दिक्कत हुई है। ऐसे में एक महीने ऑफलाइन पढ़ाया जाए और उसके बाद परीक्षा कराई जाए।

 छात्रों के प्रदर्शन के बाद कुलपति ने 1 सितंबर से होने वाली परीक्षा की तिथि को रद्द करते हुए कुमाऊं विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी कॉलेजों को आदेश दिए हैं कि एक माह तक नियमित रूप से कक्षाएं संचालित करवाए और कोर्स पूरा कराएं जिसके बाद परीक्षाएं आयोजित करवाई जाएगी।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे