हल्द्वानी से बड़ी खबर- दो बड़ी दुकानों में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप
हल्द्वानी.(उत्तराखंड पोस्ट) हल्द्वानी से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां रविवार सुबह रेलवे बाजार में दो दुकानों में भीषण आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची पुलिस व दमकल विभाग की टीम ने समय रहते आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार रविवार सुबह थाना बनभूलपुरा क्षेत्र अंतर्गत रेलवे बाजार में अज्ञात कारणों के चलते गद्दे व एक इलेक्ट्रॉनिक की दुकानों आग लग गई। दुकानों में आग लगने से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया और मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई
आग लगने की सूचना मिलने पर मौके पर दल बल के साथ पहुँचे थाना अध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी ने दमकल विभाग को सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। आग लगने से दोनों दुकान स्वामियों को बड़ा नुकसान हुआ है। प्रथम दृष्टया में शॉर्ट सर्किट को आग लगने की वजह बताया जा रहा है.
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे