हल्द्वानी से बड़ी खबर- यहां एक परिवार के पांच लोगों पर चाकू से हमला,मचा हड़कंप
हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) हल्द्वानी से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। बनभूलपुरा क्षेत्र में एक एक सरफिरे भांजे ने अपने रिश्ते के मामा मामी सहित पांच लोगों पर चाकू से हमला कर दिया।
युवक दिनदहाड़े पांच लोगों पर चाकू से हमला कर फरार हो गया। दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है ।
घटना मंगलवार की है। हमले में मामी की हालत गंभीर बनी हुई है जबकि उसके तीनों बेटे और पति घायल हैं पांचो घायलों को इलाज के लिए बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी सखावत और उसकी मामी का घर आमने-सामने ही है। दोनों के बीच दुकान के कारोबार को लेकर विवाद चल रहा था।
घटना की सूचना पाकर फिलहाल बनभूलपुरा थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। फिलहाल अभी तक पीड़ित परिवार की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने के बाद आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया जाएगा.
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे