हल्द्वानी से बड़ी खबर- महिला से गले से चेन लूटकर फरार हुए बदमाश, जांच में जुटी पुलिस

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

हल्द्वानी से बड़ी खबर- महिला से गले से चेन लूटकर फरार हुए बदमाश, जांच में जुटी पुलिस

loot


 हल्द्वानी  (उत्तराखंड पोस्ट ) हल्द्वानी में एक बुजुर्ग महिला से चेन स्नेचिंग करने का मामला सामने आया है। यहां सड़क पर चल रही एक बुजुर्ग महिला से चेन छीन ली और चैन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।

 

महिला के भाई कमर सिंह बगड़वाल ने मुखानी थाने में तहरीर देते हुए बताया की उनकी बहन धनुली देवी(60) मंगलवार सुबह करीब 6:30 बजे मुखानी से ओम शांति केंद्र ब्लॉक की ओर जा रही थी तभी कठघरिया की ओर से आ रहे बाइक सवार दो युवकों ने लक्ष्मी मैरिज गार्डन के पास धनूली देवी को धक्का देकर उनके गले से ढाई तोले की सोने के चैन छीन ली और चैन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।

 

घटना के बाद बुजुर्ग महिला ने घर पहुंच कर परिजनों को जानकारी दी जिसके बाद उनके भाई ने मुखानी थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं ।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे