बड़ी खबर | 10 दिनों के लिए बंद रहेगा हल्द्वानी-भीमताल मार्ग, इस रुट से करें सफर

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

बड़ी खबर | 10 दिनों के लिए बंद रहेगा हल्द्वानी-भीमताल मार्ग, इस रुट से करें सफर

bhimtal


 

हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट ) हल्द्वानी से बड़ी खबर है। कुमाऊं मंडल में पहाड़ की लाइफलाइन माने जाने वाला हल्द्वानी-भीमताल मोटर मार्ग 18 नवंबर से 27 नवंबर तक 10 दिनों के लिए पूरी तरह से बंद रहेगा। इस संबंध में जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल ने मंगलवार को आदेश जारी कर दिये हैं।

डीएम ने लोनिवि भवाली के अधिशासी अभियंता को निर्देश जारी करते हुए निर्देशित किया है कि वह 18 नवंबर से 27 तक पूरी तरह मार्ग में वाहनों का आवागमन बंद रखें।

यातायात संचालित होते समय मार्ग में पुलिस अतिरक्ति अस्थाई खंड भवाली के अधिकारी व कर्मचारियों को भी मौके पर तैनात रखें। रानीबाग, भवाली व खुटानी में मार्ग दिशा सूचक व नोटिस बोर्ड लगाये जाएं। उन्होंने कहा प्रतिबंधित अवधि में समस्त वाहन ज्योलीकोट और भवाली होते हुये गंतव्य को जायेंगे। उन्होंने प्रतिबंधित अवधि में वैकल्पिक मार्ग में यातायात सुचारू रूप से संचालित करने के निर्देश भी दिये हैं।

इधर लोनिवि भवाली अधिशासी अभियंता मदद मोहन पुंडीर ने बताया कि रानीबाग में पुराने पुल के समीप 60 मीटर स्पान लेन ए क्लास पुल लोडिंग स्टील गर्डर पुल निर्माण कार्य प्रगति पर है। मार्ग के ऊपरी पहाड़ी का खुदान व कटान किया जाना है। बताया दिन रात दस दिनों तक मार्ग पर कार्य होगा। मार्ग पर रात को भी वाहनों का आवागमन बंद रहेगा।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे